भारी मात्रा में प्रचार सामग्री बरामद

जौनपुर । जिले में विधान सभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में कल देर रात सरायख्याज़ा थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में बहुजन समाज पार्टी ( बसपा ) की प्रचार सामग्री को एक पिकअप से बरामद किया है।पुलिस ने  दो युवकों को हिरासत में लिया है । पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में जिले में कई दिनों से चेकिंग अभियान चल रहा है। इसी दौरान सरायख्वाजा थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह कल देर रात 10 बजे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि जौनपुर की तरफ से एक पिकअप आती दिखाई दिया तो पुलिस ने  उसे रूकने का इशारा किया तो वह वाहन को और तेज रफ्तार में भागने  लगा। पुलिस ने किसी तरह उस वाहन को रोका और तलाशी ली तो उसमें 30 बंडलों में 15 हज़ार पुस्तके जो बसपा के प्रचार की सामग्री है को बरामद कर लिया। साथ ही दो युवकों को हिरासत में ले लिया गया है , युवकों ने बताया कि यह सामग्री वह शाहगंज ले जा रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Related

news 9132196887156380184

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item