हम जागरूक मतदाता है भारत के भाग्य विधाता है
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_461.html
बूढ़नपुर (आजमगढ़) कोयलसा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मदनपट्टी के छात्रों ने बुधवार को मतदाता जागरुकता रैली निकाली रैली में छात्र हाथों में तख्तियां लेकर जिस पर नारे लिखे थे उसे लेकर पूरे गांव में भ्रमण किया रैली में छात्र ,बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता जन-जन को चेताया और मतदाता को जगाना है, जो मतदाता बाटे दारू और नोट उनको कभी न देंगे वोट आदि नारे लगाते हुए गांव का भ्रमण करने के पश्चात पुनः विद्यालय में पहुँचे, इस दौरान शिक्षक अनिल कुमार मौर्य ने कहा की हर व्यक्ति का अगर वोटर लिस्ट में नाम है तो वह मतदान अवश्य कर, घर से लेकर समाज के अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करें!
इस दौरान प्रधानाध्यापक राम अवध वर्मा ,हरेंद्र कुमार, श्वेता सिंह ,उमा यादव, पुष्पा तिवारी, कुसुमलता, रेखा रामानंद, गोरखनाथ, विजय कुमार, बाबूराम आदि उपस्थित रहे