पुलिस ने किया अनिल प्रजापति हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_994.html
जलालपुर
(जौनपुर ), स्थानीय.थाना क्षेत्र के सिरकोनी रेलवे फाटक के पास से पुलिस
ने बुधवार को राजेश यादव को गिरफ्तार कर नेहरु नगर मे हुए अनिल प्रजापति
हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया है।आरोपी की निशान देही पर घटना
स्थल के पास से एक बड़ा चाकू बरामद किया है।हत्या का कारण प्रेम प्रपंच
बताया गया।
इंस्पेक्टर जलालपुर एन के सिंह ने बताया
कि वे पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उपनिरीक्षक राजेश कुमार मिश्र, समेत
अन्य पुलिस बल के साथ वांछित अपराधियों की तलाश मे सिरकोनी बाजार मे मौजूद
थे, तभी मुकदमा के वादी से जानकारी मिली कि उक्त आरोपी अपने घर नेहरू नगर
आज आया है और पैसों का इन्तजाम करके कहीं भागने के चक्कर मे है और वाहन
पकड़ने के लिये सिरकोनी बाजार की तरफ आ रहा है।इसके पुलिस टीम सक्रिय हुई और
रेलवे क्रासिगं के पास घेराबंदी कर उक्त आरोपी राजेश को पकड़ लिया।इस मामले
मे इसका साथी गुड्डू सिंह फरार है ,जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही
है।पकड़ा गया आरोपी मृतक के गांव नेहरू नगर का ही है।
विदित
हो कि मृतक अनिल अपने घर से बीते 27 दिसम्बर को गायब हुआ था और उसके भाई
ने दो दिन बाद जलालपुर थाना मे गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी,पुलिस
उसकी तलाश कर ही रही थी कि करीब 10 दिन बाद गांव के चेक डेम मे बन्द बोरे
मे उसकी लाश मिल गयी थी।पुलिस तभी से घटना की जाँच -पड़ताल और अपराधियों की
तलाश मे लगी थी और करीब एक माह बाद उक्त हत्याकांड का खुलासा कर दी।