चोरी की पांच बाइक बरामद, तीन बन्दी
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_886.html
जौनपुर। थाना लाइन बाजार पुलिस ने चोरी की 5 मोटर साइकिल समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना लाइन बाजार पुलिस द्वारा कुद्दुपुर में वाहन, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी कि एक मोटर साइकिल पर सवार 3 व्यक्तियों को रोक कर वाहन के कागजात मांगे गये तो तीनों कागजात दिखाने में असफल रहे, संदिग्ध प्रतित होने पर तीनों को थाने लाकर कडाई से पुछताछ की गयी तो तीनों ने स्वीकार किया कि ये मोटर साइकिल चोरी की है एवं हम लोगो का एक गैंग है जो मोटर साइकिलों की चोरी कर, उनके नम्बर प्लेटें बदलकर उन्हे बेचने का काम करते है । तीनों की निशानदेही पर अलग- अलग जगहों से चार अन्य मोटर साइकिलें बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों में छोटू प्रजापति पुत्र लाल साहब निवासी सलखापुर , रोहित यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी परियावां , अनिल यादव पुत्र वंशराज यादव निवासी परियांवा के पास से बजाज डिस्कवर, बजाज पल्सर, हीरो पैसन प्रो, होण्डा साइन हीरो सिडी डिलक्स बरमद किया गया।