गरीब बच्चों के बीच समाजसेविका ने मनायी अपने पुत्र का जन्मदिन

जौनपुर। स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के उद्देश्य को पूरा करना हम लोगों की प्रथम वरीयता होनी चाहिये। यदि हम लोग मिलकर प्रयास करें तो निश्चित तौर पर उस उद्देश्य की पूर्ति कर सकेंगे। हमारी हार्दिक इच्छा है कि समाज के लिये हम क्या कर सकते हैं, उसको अवश्य करें। उक्त बातें शाहगंज नगर क्षेत्र के पटौली ग्राम स्थित प्राइमरी पाठशाला में आयोजित उदयन एकेडमी द्वारा जागरूकता एवं बाल भोज कार्यक्रम में बच्चों को सम्बोधित करते हुये समाजसेविका संगीता जायसवाल ने कही। उन्होंने अपने छोटे बेटे अक्षम का जन्मदिन उस गरीब गांव के बच्चों के बीच केक काटकर एवं बाल भोज करके मनाया। इतना ही नहीं, उन्होंने गांव के बच्चों को स्वस्थ भारत के प्रति जागरूक किया। लगभग ढाई सौ बच्चों को भोजन ग्रहण कराकर स्वच्छ रहने की प्रतिज्ञा भी दिलायी गयी। इस अवसर पर प्रथम आर्य, अखिलेश मिश्रा, रूपेश, मनोज, हर्ष चन्द्र, मनोज पाण्डेय, भुवनेश्वर मोदनवाल के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में विद्यालय की प्रबन्धक राजश्ेा जी ने समस्त सहयोगियों व आगंतुकों के प्रति आभार जताया।

Related

news 3415590081670817241

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item