खानाबदोश की जिन्दगी बिताने वाले बच्चों के चेहरे पर शाहगंज शक्ति ने दी मुस्कान
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_814.html
जौनपुर।
शाहगंज नगर के आजमगढ़ मार्ग पर स्थित खानाबदोश की जिन्दगी बिताने वाले
बच्चों को मकर संक्रांति पर जेसीआई शाहगंज शक्ति की अध्यक्ष जेसी खुशबू
जायसवाल निहारिका व उनकी टीम ने निःशुल्क पतंग-धागा, लाई-गट्टा वितरित किया
जिससे उनके चेहरे मुस्कान आ गयी। इसके बाद फैजाबाद मार्ग पर स्थित बद्रिका
स्टेट फार्म हाउस में महिलाओं के लिये पतंगबाजी प्रतियोगिता आयोजित की गयी
जिसकी विजयी प्रतिभागी निर्मला गुप्ता को संस्थाध्यक्ष खुशबू जायसवाल ने
पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आभार प्रदर्शन सचिव जेसी अमृता
जायसवाल व संचालन डायरेक्टर जेसी सीमा गुप्ता ने किया। इस अवसर पर पूर्व
अध्यक्षा गीता जायसवाल मुन्नी, पूनम गुप्ता, सुनीता अग्रवाल, ममता अग्रवाल,
अनुपमा अग्रहरि, संगीता जायसवाल, पूनम जायसवाल, कोमल जायसवाल, खुशी
जायसवाल मौजूद रहे।