नगर पालिका ने चलाया सफाई अभियान
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_932.html
जौनपुर।
स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद जौनपुर के
अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम पालिका सीमा अन्तर्गत मोहल्लों में जाकर
विशेष सफाई अभियान चला रही है। साथ ही क्षेत्रीय लोगांे से व्यक्तिगत
सम्पर्क करके उनसे अपील किया कि अभियान के तहत अपनी भी नैतिक जिम्मेदारी
समझते हुये घर सहित आस-पास सफाई रखें। घरों आदि से जो भी कूड़ा निकले, उसे
डस्टविन में रखें और पालिका के कूड़ा गाड़ी के पहुंचने पर उन्हें दें। इस
प्रकार से पूरा नगर साफ-सुथरा होगा एवं अभियान सफलीभूत होगा। इस मौके पर
पालिकाकर्मी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि यह अभियान पिछले काफी दिनों से चल
रहा है जो आगे भी चलता रहेगा। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के आशीष
श्रीवास्तव, विजय कुमार, सलमान सहित तमाम सम्बन्धित व क्षेत्रीय लोग
उपस्थित रहे।