25 को अनुप्रिया, 26 को अमितशाह आ रहे है जौनपुर
https://www.shirazehind.com/2017/02/25-26.html
जौनपुर। जिले में चुनावी सभाओं का सिलसिला जारी है। 25 फ़रवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल 3.15 बजे जफराबाद विधान सभा के आदर्श इंटर कालेज इटाये में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी । इसी क्रम में 26 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपरान्ह 3.20 बजे शाहगंज विधान सभा के छटाइं कला मोड़ कौड़िया में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसी दिन अपरान्ह 4.20 बजे मडियाहू की अपना दल भाजपा की प्रत्याशी के समर्थन में दिनकर इंटर कालेज जमालापुर मडियाहू में सभा करेंगे ।