सब्जी मण्डी में अनिश्चित कालीन हड़ताल
https://www.shirazehind.com/2017/02/blog-post_185.html
जौनपुर। सब्जी फल व्यापार समिति ने मण्डी समिति चौकियां को मतगणना स्थल बनाये जाने से धन्धा ठप होने के विरोध में मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया और सब्जी फल मण्डी के थोक का व्यापार अनिश्चित कालीन के लिए बन्द कर दिया। सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजमणि यादव ने कहा कि शीतला चैकिया में थोक व्यापार करने वाले आढ़तियों , व्यापारियों, किसान और पल्लोदारों प्रशासन द्वारा बल प्रयोग कर मण्डी से बाहर निकाल दिया गया है। जबकि पूर्व में शासन द्वारा आस्वासन दिया था कि इस बार चुनाव में मतगणना होने के बाद फिर दूसरी जगह मतगणना होगी। परन्तु ऐसा नहीं किया गया। 17 फरवरी को सब्जी व फल मण्डी को पुलिस बल द्वारा खाली करा दिया गया। मण्डी सचिव द्वारा जेसीबी का प्रयोग कर थोक व्यपारियों का छप्पर गिरा दिया गया। जिससे व्यापारियों का लाखों का नुकसान हुआ। इससे क्षुब्ध होकर सब्जी फल व्यापार समिति ने अनिश्चत कालीन के लिए सब्जी फल मण्डी बन्द रखने का फैसला किया है। प्रदर्शन में महेन्द्र सोनकर, छब्बू लाल, राम अजोर, ज्ञान चन्द, सन्तोषी, देवी पाल, बाबर, कैलाश मौर्य, सुरेश सोनकर, सुशील सिंह, बांके लाल सोनकर, वकील अहमद, लाल चन्द गुप्ता, पंधारी, रतन सोनकर,राजेन्द्र, राम प्रताप, गुलाब चन्द, पवन गुप्ता, पप्पू सोनकर आदि मौजूद रहे।