बोरे में मिली दर्जनों मरी मुर्गियां
https://www.shirazehind.com/2017/02/blog-post_731.html
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के कुंवरपुर-बंधवा मार्ग पर मिडिल स्कूल करौरा के पास बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक बोरे में दर्जनों मुर्गियों को मारकर फेक दिया गया। घर जाते समय इसी गांव के राजेन्द्र प्रसाद ने नजर जब बोरे पर पड़ी तो उन्होने 100 नम्बर पर फोन कर जानकारी दिया। डायल 100 की गाड़ी मौके पर पहुंची व बनारसी व लालजी ने बोरा खोले तो उसमें दर्जनों मरी मुर्गियां देखी गयी। उसे जमीन में दफना दिया। इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चायें हो रही है।