पिकअप ने माँ-बेटे को रौंदा, बेटे की मौत’
https://www.shirazehind.com/2017/02/blog-post_262.html
जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार माँ-बेटे को रौंदा दिया, जिससे बेटे की मौकै पर ही मौत हो गयी जबकि माँ गम्भीर रूप से घायल हो गयी है, जिसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर, पिकअप को कब्जे में ले लिया है।