जौनपुर। माँ दक्षिणा काली मंदिर सिटी स्टेशन रेलवे फाटक मड़ियांहू पड़ाव का ३4वाँ स्थापना दिवस ए्ंव श्रृंगार उत्सव की तैयारियां शुरू हो गयी है। उक्त अवसर पर 24 फरवरी को रामचरितमानस पाठ एंव 25 फरवरी को हवन पूजन,भजन कीर्तन एंव महाप्रसाद वितरण व् रात को देवी जागरण होगा ।