जौनपुर का एक और लाल देश की सेवा करते समय शहीद
https://www.shirazehind.com/2017/02/blog-post_191.html
जौनपुर। देश की रक्षा करते समय जौनपुर जिले का एक और लाल शहीद हो गया। यह जाबाज पुत्र है बदलापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का आशुतोष कुमार। आशुतोष के साथ दो और अन्य जवान शहीद हुए है।
आज जम्मू-काश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गये। उसमें बदलापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के शीला देवी के पुत्र आशुतोष कुमार भी शहीद हो गया। यह खबर जिले में मिलते ही पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र सुल्तानपुर गांव निवासी सेना का जवान 27 वर्शीय आशुतोष यादव मंगलवार की भोर में श्रीनगर के बांदीपुरा में सेना के जवान व आतंकवादियों में हुई मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गया है। जिसकी खबर लगते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी है।उक्त गांव निवासी स्वर्गीय लाल साहब यादव का ज्येष्ठ पुत्र आशुतोष यादव 27 वर्ष श्रीनगर के बांदीपुर क्षेत्र में 111 राकेट रेजीमेंट में सिपाही था । जहां मंगलवार की भोर में जवानों व आतंकवादियों में शुरु मुठभेड़ में शहीद हो गया। इसकी खबर लगते ही गांव सहित क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी। आशुतोष की अभी अप्रैल 2016 में ही मधु पुत्री रतीराम यादव निवासी डेल्हूपुर महराजगंज के साथ शादी हुई थी। परिवार में मां शीला देवी के अलावा छोटा भाई संदीप व बहने पूनम व पूजा हैं। शव बुधवार शाम तक हेलीकाप्टर से आने की सम्भवना है । गांव में हेलीपैड बनाने की तैयारी प्रशासन द्वारा की जा रही है ।
आज जम्मू-काश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गये। उसमें बदलापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के शीला देवी के पुत्र आशुतोष कुमार भी शहीद हो गया। यह खबर जिले में मिलते ही पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र सुल्तानपुर गांव निवासी सेना का जवान 27 वर्शीय आशुतोष यादव मंगलवार की भोर में श्रीनगर के बांदीपुरा में सेना के जवान व आतंकवादियों में हुई मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गया है। जिसकी खबर लगते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी है।उक्त गांव निवासी स्वर्गीय लाल साहब यादव का ज्येष्ठ पुत्र आशुतोष यादव 27 वर्ष श्रीनगर के बांदीपुर क्षेत्र में 111 राकेट रेजीमेंट में सिपाही था । जहां मंगलवार की भोर में जवानों व आतंकवादियों में शुरु मुठभेड़ में शहीद हो गया। इसकी खबर लगते ही गांव सहित क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी। आशुतोष की अभी अप्रैल 2016 में ही मधु पुत्री रतीराम यादव निवासी डेल्हूपुर महराजगंज के साथ शादी हुई थी। परिवार में मां शीला देवी के अलावा छोटा भाई संदीप व बहने पूनम व पूजा हैं। शव बुधवार शाम तक हेलीकाप्टर से आने की सम्भवना है । गांव में हेलीपैड बनाने की तैयारी प्रशासन द्वारा की जा रही है ।