जौनपुर में आज पारसनाथ, धनंजय, नदीम जावेद समेत कई दिग्गजो ने भरे पर्चे, बाहुबली मुन्ना बजरंगी की पत्नी भी ठोकी ताल

जौनपुर। विधानसभा चुनाव के लिए आज सभी दलो के प्रत्याशियों ने पूरे जोश खरोश से अपना अपना नामाकंन किया। सबसे पहले मुंगराबादशाहपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी सीमा दिवेदी ,जफराबाद से सपा प्रत्याशी सचिन्द्रनाथ त्रिपाठी कलेक्ट्रेट पहुंचकर पर्चा भरा। उसके बाद तो एक एक करके मछलीशहर सुरक्षित से भाजपा प्रत्याशी अनीता रावत ने नामाकंन पत्र दाखिल किया। केराकत सीट पर भाजपा प्रत्याशी दिनेश चौधरी ने नामाकंन किया। कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने मल्हनी सीट से पर्चा भरा। उधर सदर सीट पर भाजपा प्रत्याशी गिरीश यादव ने नामाकंन किया। शाहगंज सीट से बसपा प्रत्याशी ओपी सिंह, भासपा प्रत्याशी अजीत प्रताप सिंह, मड़ियाहूं सीट पर माफिया डान मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने अपनादल कृष्णा पटेल गुट से निर्दल प्रत्याशी के रूप नामाकंन किया। करीब सवा दो बजे पूर्व सांसद धनंजय सिंह मल्हनी सीट पर निषादराज पार्टी से पर्चा भरा। धनंजय सिंह अपने पैतृक आवास बनसफा से हजारो कार्यकर्ताओ के साथ नामाकंन करने के लिए निकले। उनका कारवा सिकरारा लालाबाजार होते हुए शिवगुलामगंज , बक्शा, कुल्हनामऊ ,नईगंज होते हुए टीडी कालेज मैदान पहुंचे । धनंजय सिंह अपने समर्थको के साथ यहां से पैदल कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना पर्चा भरा। उसके सदर सीट से विधायक नदीम जावेद पूरे जोश खरोश के साथ अपना नामाकंन किया। नदीम अपने भारी संख्या में समर्थको के साथ कुत्तुपुर मोहल्ले में स्थित अपने आवास से नामाकंन करने के लिए निकले थे।  धनंजय और नदीम का नामाकंन एक समय पर होने के कारण पूरे कलेक्ट्रेट रोड जाम हो गया। दोनो प्रत्याशियों के कार्यकर्ता अपना अपना झण्डा बैनर लेकर नारेबाजी करते रहे। जिसके कारण पुलिस को जमीन पर लाठियां भाजकर खदेड़ना पड़ा। जिसके कारण भगदड़ की स्थिति हो गयी। उधर आसपास के दुकानदार अपने अपने दुकानो का शटर गिराकर भाग निकले।





Related

politics 2618335238235177076

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item