RPF के जवानों ने जौनपुर एक बेटे को ट्रेन से फेककर उतारा मौत के घाट

जौनपुर । रेल मंत्री लगातार रेल यात्रियों की सुविधा का दावा भले ठोंक रहे है लेकिन रेल विभाग के सुरक्षा बल ( आर.पी.एफ) के द्वारा यात्रियो से गुडंई एवं लूटपाट हत्या जैसी घटनाओ को अंजाम दिये जाने की वारदाते अक्सर सामने आ रही है ।
13 फरवरी को श्रमजीवी एक्सप्रेस से दिल्ली से जौनपुर आ रहे यात्री नवीन मौर्या उम्र २३ वर्ष के साथ लूटपाट करने के बाद आरपीएफ के लोगो ने उसकी हत्या कर दिया उसकी लाश संडीला स्टेशन के पास मिली है । परिजन सूचना पाने पर संडीला जा कर लाश की पहचान किये । परिजनों की तहरीर पर आर पी एफ़ के 3 कांस्टेबल पर हत्या का नामजद मुकदमा पंजीकृत हुआ है ।
मिली जानकारी के मुताबिक नवीन मौर्या पुत्र डा० सत्येन्द्र मौर्य निवासी बेगमगंज चुंगी जौनपुर श्रमजीवी ट्रेन पर सवार होकर आ रहा था रास्ते मे आर पी एफ के लोग उससे सीट को लेकर विवाद कर लिए जिसकी सूचना नवीन ने जरिये मोबाईल परिजनो को दिया बाद मे उसका मोबाईल स्वीच आफ हो गया दूसरे दिन मोबाईल आन होने पर बताया गया कि नवीन की लाश संडीला स्टेशन के पास है परिजन रोते बिलखते पहुंचे तो नवीन की लाश मिली ।
पूरे घटना क्रम मे आरपीएफ के लोगो का खेल रहा है पहले लूटा फिर ट्रेन से नीचे फेंक दिया जिससे यात्री नवीन की दर्दनाक मौत हो गयी है । मृतक के परिजनों की तहरीर पर जी आर पी थाना संडीला में आर पी ऍफ़ के 3 कांस्टेबल मेघराज , विजय सिंह , सतेंद्र सिंह के नाम नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है । पुलिस जांच में जुट गयी है वही नवीन के घर मातमी सन्नाटा पसरा है ।

Related

news 5652973715776629777

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item