समाज के लिये आईना होता है समाचार पत्रः डा. पीसी विश्वकर्मा

जौनपुर। समाचार पत्र समाज के लिये आईना का काम करता है। वर्तमान परिवेश में देखा जाय तो समाचार पत्र लोकतांत्रिक मूल्यों को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। उक्त विचार जौनपुर से प्रकाशित हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र ‘वॉयस ऑफ यदुवंश’ के विमोचन अवसर पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विधि विभाग के पूर्व डीन एवं वरिष्ठ साहित्यकार डा. पीसी विश्वकर्मा ने व्यक्त किया। इसी क्रम में वरिष्ठ साहित्यकार डा. हृदय नारायण पाण्डेय ने कहा कि समाचार पत्रों ने भाषा के प्रति पहले से ही गम्भीरता का परिचय दिया है। समाचार पत्रों में पहले की ही तरह साहित्य को जगह मिलनी चाहिये। इस अवसर पर तेजस टूडे के समूह सम्पादक रामजी जायसवाल, पत्रकार सुनील यादव, अंकित जायसवाल, शुभांशू जायसवाल, अमित कुमार यादव, दीपक जायसवाल, कुमार कमलेश, पवन साहू, ओपी जायसवाल, देवेन्द्र यादव के अलावा तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अन्त में समाचार पत्र के सम्पादक डा. ब्रजेश कुमार यदुवंशी ने समस्त आगंतुकों का स्वागत करते हुये आभार व्यक्त किया।

Related

news 176109663372880142

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item