महाशिवरात्रि पर्व के लिए तैनात किये गए मजिस्ट्रेट

जौनपुर।  जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व 24 फरवरी 2017 को मनाया जायेगा। इस पर्व को देखते हुए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई  है। राजीव कुमार शर्मा खण्ड विकास अधिकारी केराकत को त्रिलोचन महादेव मंदिर थाना क्षेत्र जलालपुर, जयेश कुमार सिंह खण्ड विकास अधिकारी सुजानगंज श्री गौरीशंकर महादेव मंदिर थाना क्षेत्र सुजानगंज, रमाकान्त सिंह खण्ड विकास अधिकारी बक्शा को सायनाथ मंदिर थाना क्षेत्र बक्शा, सतीश  चन्द्र पाण्डेय खण्ड विकास अधिकारी बरसठी दियांवा महादेव मंदिर थाना क्षेत्र मछलीशहर पर तैनात किया गया है। उक्त त्योहार के अवसर पर साम्प्रदायिक सद्भाव एवं शान्ति विधि व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है इस त्योहार के अवसर पर हिन्दुओं द्वारा मन्दिरों में जलभिषेक/विशेष पूजा अर्चना की जाती है। कुछ स्थानों में जुलूस निकाले जाते है तथा मेलों का आयोजन किया जाता है यह कार्यक्रम सुबह से लेकर देर रात्रि तक चलता है उन्होंने बताया कि साम्प्रदायिक सद्भाव एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत नगर के दाऊ जी के मन्दिर रासमण्डल से शिव बारात की झांकी निकाली जाती है जो रासमण्डल चौराहा होते हुए सदर अस्पताल के पास स्थित थाना कोतवाली पहुंचकर समाप्त हो जाती है इस पर्व के अवसर पर त्रिलोचन महादेव मन्दिर पर मेले का आयोजन किया जाता है पर्व के एक दिन पूर्व कांवरिया संघ तत्वाधान में नारे लगाते हुए काशी विश्वनाथ मन्दिर वाराणसी के लिए प्रस्थान किया जाता है उक्त स्थानों के अतिरिक्त अपने क्षेत्र में पड़ने वाले इस तरह के अन्य स्थानों व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पर्व के स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाय। इसकों देखते हुए महादेव मंदिर थाना क्षेत्र मछलीशहर पर भारी संख्या में श्रध्दालुओं द्वारा जलभिषेक तथा विशेष पूजा अर्चना की जाती है इस स्थानों पर कानून व्यवस्था की दृष्टि से विशेष सतर्कता अपेक्षित है। 

Related

news 4038032532367142754

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item