कुद्दूपुर में होगी मोदी की जनसभा
https://www.shirazehind.com/2017/02/blog-post_297.html
जौनपुर। चुनावी कार्यक्रम के तहत आगामी पांच मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन जिला मुख्यालय पर हो रहा हैै। काफी मशक्कत के बाद सभा स्थल का चयन हो सका है। गुरूवार को जनसभा स्थल क़ुद्दूपुर ग्राम रसैना मोड़पर भूमि पूजन भाजपा के पाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने किया। भूमि पूजन में पार्टी जिला अध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय व जिला मंत्री राजेश श्रीवास्तव बच्चा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। उधर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपा से लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दिया है और कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है।