रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार वी टी गर्ल्स इ.कालेज खेतासराय, द्वितीय सर्वोदय इ.कालेज खुदौली
https://www.shirazehind.com/2017/02/blog-post_340.html
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र
गोस्वामी के निर्देशन में आज विकास खण्ड शाहगंज क्षेत्र के अन्तर्गत वासदेव
तपेस्वरी इ.गर्ल्स कालेज एवं आदर्श भारती विद्यापीठ खेतासराय के प्रांगण
में ऐतिहासिक व जनपद में अबतक की सबसे बड़ा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। रंगोली
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार वी टी गर्ल्स इ.कालेज खेतासराय, द्वितीय
सर्वोदय इ.कालेज खुदौली, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम सर्वोदय इ.कालेज
खुदौली, द्वितीय प्रा.वि.पक्खनपुर, तृतीय प्रा.वि. बर्जी, स्लोगन
प्रतियोगिता में प्रथम वीटी गर्ल्स इ.कालेज, द्वितीय प्रा.वि. मानीकला,
तृतीय उच्च प्रा.वि.नटौली, कोलाज प्रतियोगिता में प्रथम उच्च प्रा.वि.
सबरहद, द्वितीय प्रा.वि. वशीरपुर, तृतीय प्रा.वि.समैसा, झॉकी प्रतियोगिता
में प्रथम आदर्श भारतीय महाविद्यालय खेतासराय, द्वितीय प्रा.वि. जपटापुर,
तृतीय प्रा.वि.मुडेला एवं उच्च प्रा.वि.गुरैनी, टैटू प्रतियोगिता में प्रथम
उच्च प्रा.वि. गुरैनी, मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम शबा बानों आदर्श
कन्या इ.कालेज खेतासराय, द्वितीय वी.टी. गर्ल्स इ.कालेज खेतासराय, तृतीय
बालिका इ.कालेज शाहगंज, कलश प्रतियोगिता में प्रथम वी.टी. गर्ल्स इ. कालेज
खेतासराय, द्वितीय प्रा.वि.मनिया, तृतीय प्रा.वि. नटौली, कैनवास पेंटिंग
प्रथम प्रा. वि. वर्जी, द्वितीय उच्च प्रा.वि. गुरैनी, तृतीय प्रा.वि.कछरा,
नेल पेंटिंग प्रथम कुमकुम मदरसा असरफुल आदम विशेष पुरस्कार में ज्योति
श्रीवास्तव, लालमन को स्मृतिचिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आफरीन बानों, अलीशा, कुमकुम, सोनल
बिन्द, श्रीकृष्ण शर्मा, सुनीता मिश्र, विभा पाण्डेय, सफिया खॉ, उमेश पाठक,
कैहकशा आदि रहे।
कार्यक्रम
का शुभारंभ एसडीएम शाहगंज रामसकल मौर्य, प्रभारी अधिकारी स्वीप संजय
पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र, स्वीप को-आडिनेटर
सै.मोहम्मद मुस्तफा, प्रभारी अधिकारी सूचना के.के.त्रिपाठी, सर्वोदय
इ.कालेज के प्रधानाचार्य डॉ अनिल उपाध्याय, खण्ड शिक्षाधिकारीगण
आर.पी.यादव, महेन्द्र मौर्य, ममता सरकार, राजेश कुमार, राजनारायण पाठक,
चन्द्र शेखर यादव आदि ने दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती चित्र पर मार्ल्यापण
किया तथा अतिथियों द्वारा मतदाता जागरुकता स्टीकर लगा शान्ति का प्रतीक
कबूतर एवं वृद्ध मतदाताओ के साथ गुब्बारा उड़ाया। खण्ड शिक्षाधिकारी डा
आर.पी.यादव एवं डॉ अनिल उपाध्याय ने अतिथियों का मार्ल्यापण कर स्वागत व
स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दर्जनों विद्यालय के बच्चों
द्वारा मतदाता जागरुकता पर नाटक, गीत, मिमिक्री हैदर, जादूगर राजेश कुमार
एडवोकेट ने अपना जादू दिखाकर वोटरों को प्रेरित किया। कार्यक्रम का मुख्य
आर्कषक झॉकी के द्वारा वोटरों को जागरुक करना रहा तथा छात्राओं ने जौनपुर
के नक्शे पर अलग-अलग विधानसभाओं को प्रर्दशित कर सबका मन मोह लिया। सेण्ट
थामस इ. कालेज शाहगंज, प्रा.वि.कौड़िया, बालिका इ.कालेज में मतदाता जागरुकता
पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्वीप प्रभारी संजय
पाण्डेय ने जिले में अबतक मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के बारे में बताया तथा
आगे की रणनीति को भी विस्तार से अवगत कराया। जिला विद्यालय निरीक्षक
भाष्कर मिश्र ने 8 मार्च को शतप्रतिशत मतदान करने की अपील किया। 94 वर्ष के
केशव प्रसाद उपाध्याय पूर्व प्रधानाचार्य एवं संस्थापक आदर्श विद्या पीठ
खेतासराय में उपस्थित सभी से मतदान करने की अपील के साथ ही भारत माता की
जय, राष्ट्रपिता महात्म गांधी की जय तथा जय हिन्द के नारे लगवाये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी शाहगंज रामसकल मौर्य ने सभी से
शतप्रतिशत मतदान करने की अपील किया। आभार प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार
उपाध्याय ने किया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रा.वि.
शाहगंज, खनुवाई, जपटापुर, नटौली, राजेपुर, गुरैनी, मुडैला, सबरहा, कौड़िया,
समैसा, लपरी, बालिका इ. कालेज शाहगंज, कस्तूरबागांधी बालिका विद्यालय
शाहगंज, वीटी गर्ल्स कालेज खेतासराय, फुरकानिया विद्यालय शाहीतालाब, खण्ड
शिक्षाधिकारी खुटहन अखिलेश झॉ, बदलापुर नरेद्र देव मिश्र का सहयोग रहा।
अन्त में चार हजार संकल्प पत्र का वितरण किया गया।