सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ उद्घाटन
https://www.shirazehind.com/2017/02/blog-post_101.html
जौनपुर। आर0एस0के0डी0पी0जी0 कालेज, जौनपुर के छात्रावास पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीन इकाईयों का सात दिवसीय (दिन/रात्रि) विशेष शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के उप प्राचार्य डाॅ0 विष्णुचन्द्र त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। शिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए उपप्राचार्य / मुख्य अतिथि ने उन्हें अनुशासन में रह कर समाज सेवा, देश सेवा, करने को प्रेरित किया। इस संदर्भ में उन्होनें कहाकि राधाकृष्णन ने कहा था कि सामाजिक परिवक्ता के बिना राजनीतिक परिपक्वता नहीं आती इसलिए जब तक आप सामाजिक समस्याओं से अवगत नहीं होगें तब तक सामाजिक समस्या का समाधान नहीं होगा। साथ ही यह भी कहा कि आज की राजनीति को सर्पो की कुंडली ने घेर रखा है और हमको इससे निजात पाना है। आगे उन्होने कहाकि स्वामी विवेकानन्द के आदर्शो का अनुकरण करके आगे बढ़ो, उठो, जागो और अपने लक्ष्य को प्राप्त करो। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ0 अभय प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। डाॅ0 सिंह ने कहाकि राष्ट्रीय सेवा योजना का शुभारम्भ महात्मा गांधी जी के जन्म शताब्दी समारोह 1969 में हुआ था। कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 विजय प्रताप तिवारी ने शिविरार्थियों के रूप में अनुशासित रहकर अपने सामाजिक सहभागिता तय करे और मानवहित में कार्य करने का संकल्प ले। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 संतोष कुमार पाण्डेय ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा करते हुए शिविरार्थियों को प्रेरित किया कि आप अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होकर राष्ट्रहित में कार्य करे।
इस अवसर पर शिविरार्थियो में उत्साह देखा गया उनका उत्साहवर्धन करने हेतु डाॅ0 ओमप्रकाश दुबे, डाॅ0 गोलोकजा कृष्ण द्विवेदी, आंकाक्षा मौर्या, अर्पिता तिवारी, लिपिक ओमप्रकाश संतोष शुक्ला रामदरश, स्वयं यादव अभय मौर्य, रितु पंाडेय, शुभ्रा पाण्डेय सहित समस्त शिविरार्थि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर शिविरार्थियो में उत्साह देखा गया उनका उत्साहवर्धन करने हेतु डाॅ0 ओमप्रकाश दुबे, डाॅ0 गोलोकजा कृष्ण द्विवेदी, आंकाक्षा मौर्या, अर्पिता तिवारी, लिपिक ओमप्रकाश संतोष शुक्ला रामदरश, स्वयं यादव अभय मौर्य, रितु पंाडेय, शुभ्रा पाण्डेय सहित समस्त शिविरार्थि उपस्थित रहे।