अबतक की सबसे बड़ी रंगोली बनाकर किया मतदाताओं को जागरुक
https://www.shirazehind.com/2017/02/blog-post_814.html
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के
निर्देशन में चलाये जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत आज विकास
खण्ड शाहगंज क्षेत्र के अन्तर्गत वासदेव तपेस्वरी इ.गर्ल्स कालेज एवं आदर्श
भारती विद्यापीठ खेतासराय के प्रांगण में ऐतिहासिक व जनपद में अबतक की
सबसे बड़ी रंगोली बनी। खण्ड शिक्षाधिकारी आर पी यादव के देख-रेख व संचालन
में ज्योति श्रीवास्तव अनुदेशक पू.मा.वि.गुरैनी की टीम के 21 सदस्यों ने
कड़ी मेहनत कर मतदाता जागरुकता पर लगभग पॉच हजार इस्क्वयर फीट की रंगोली
बनाकर जनपद में नया क्रीतिमान स्थापित किया। खण्ड शिक्षाधिकारी आर पी यादव
ने बताया कि इस रंगोली को बनाने में 310 किलों रंग व लगभग 5 घण्टे का समय
लगा। रंगोली का अवलोकन एसडीएम शाहगंज रामसकल मौर्य, प्रभारी अधिकारी स्वीप
संजय पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र, स्वीप को-आडिनेटर
सै.मोहम्मद मुस्तफा, प्रभारी अधिकारी सूचना के.के.त्रिपाठी, सर्वोदय
इ.कालेज के प्रधानाचार्य डॉ अनिल उपाध्याय, शिक्षकों, क्षेत्रवासियों व
हजारों छात्र, छात्राओं ने अवलोकन किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारीगण
महेन्द्र मौर्य, ममता सरकार, राजेश कुमार, राजनारायण पाठक, चन्द्र शेखर
यादव आदि उपस्थित रहे।