मतदान के लिए मेडिकल कैम्प
https://www.shirazehind.com/2017/02/blog-post_400.html
जौनपुर। आई.एम.ए. भवन में हुई बैठक में सुनिश्चित किया गया कि 26 फरवरी को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतगर्त एक निशुल्क विशाल मेडिकल कैंप आई.एम.ए. भवन में आयोजित किया जायेगा। यह कैंप सुबह 8ः00 बजे से अपराह्न 2ः00 बजे तक चलेगा। इस शिविर में जनपद चिकित्सक अपनी निशुल्क सेवा प्रदान करेंगे। इसमें जनरल फिजिशियन, जनरल सर्जन, बालरोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र सर्जन, ई.एन.टी. सर्जन, चर्म रोग विशेषज्ञ एवम पैथोलोजिस्ट यथा समय अपना निशुल्क सेवा प्रदान करेंगे और यथा संभव मरीजो को निशुल्क दवा भी प्रदान किया जायेगा। पैथोलोजिस्ट द्वारा कुछ जांचे भी कि जायेंगे। कैम्प में आने वाले सभी मरीज रोगियों से एक वचन लिया जायेगा की मतदान दिवस को एक त्यौहार की तरह मनायेंगे और 8 मार्च को मतदान अवश्य करेंगे।