मतदान के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान
https://www.shirazehind.com/2017/02/blog-post_714.html
जौनपुर। युवा जाग्रतम पाप नाशनम के बैनर तले दीवानी न्यायालय में मंगलवार को हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें सैकड़ों अधिवक्ताओं ने हिस्सा लेकर मतदान के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर समाजसेवी नीरज श्रीधर ने कहा कि अधिवक्ता बुद्धिजीवी वर्ग होने के कारण समाज व देश के विकास के विकास में हमेशा योगदान करता है। आज भारत उत्थान के मूल शिखर में है। इसमें अधिवक्ताओं का योगदान सराहनीय है। मदान से स्वस्थ्य लोकतंत्र की स्थापना होती है और इसमें सभी वर्गो को बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी करनी चाहिए।बार के पूर्व अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह, सूर्यभान सिंह, विजय प्रताप सिंह, मनोज श्रीवास्तव, प्रेमनाथ पाठक, बांकेलाल यादव, कन्हैया लाल शुक्ला, त्रिभुवन यादव, अतुल कुमार सिंह, हरिश्चन्द श्रीवास्तव, आमोद सिन्हा, विजय नारायण सिंह आदि सैकड़ों अधिवक्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया।