पट्टीदारों ने किया धारदार हथियार से हत्या
https://www.shirazehind.com/2017/02/blog-post_422.html
जौनपुर। जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के खनुआई गांव मे मामूली विवाद को लेकर पट्टीदारों ने चाचा भतीजे को लाठी डण्डे व धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया। जिसमें भतीजे को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार उक्त गांव निवासी राम गिरीश पासवान का पट्टीदारों से पुराना विवाद चल रहा है। इसी बात को लेकर बुधवार की रात में पट्टीदारों ने राम गिरीश की बहू सुनीता से कहासुनी हो गयी। रात नौ बजे घर पहुंचे सुनीता के पति कमलेश पासवान को मामले की जानकारी हुई तो वह अपने चाचा कैलाशनाथ पुत्र रामकरन के साथ पट्टीदारों से पूछने पहुंच गया। जहां पहले से ही खार खाए पट्टीदारों ने चाचा भतीजे पर लाठी डण्डा व धारदार हथियार से हमला करके दिया। किसी तरह से घायल होने पर चाचा कैलाशनाथ मौके से भागने में सफल हो गया। घटना की खबर परिजनों को लगने पर कमलेश को मरणासन्न अवस्था में लेकर राजकीय पुरुष चिकित्सालय पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने कमलेश को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी रामभवन यादव ने घटना के बाबत पीड़ित परिवार से जानकारी ली। पुलिस आरोपियों की तलाश में उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है