जनतन्त्र की यही पुकार ,मतदान हमारा है अधिकार
https://www.shirazehind.com/2017/02/blog-post_708.html
जौनपुर । माँ भगवती इन्टरनेशनल एकेडमी, पट्टीनरेन्द्रपुर के तत्वावधान में विद्यालय के बच्चों द्वारा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर विधानसभा चुनाव में लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। विद्यालय से निकलकर क्षेत्र के जगदीशपुर, बसौली, पठनइया, पट्टीनरेन्द्रपुर भटौली आदि गांवों में पहुंचकर रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।जनतन्त्र की यही पुकार, मतदान हमारा है अधिकार, आदि नारे लगाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय के सन्दीप सिंह ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार का प्रयोग करना हम सबका अधिकार ही नहीं वरन् नैतिक कर्तव्य भी है। इसलिए सभी वर्गों के मतदाताओं को जाति,धर्म, सम्प्रदायवाद से हटकर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य शशि भूषण दूबे ने भी रैली को संबोधित कर लोगों को मतदान के लिए उत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक डाँ.मनीष कुमार सिंह, दिलीप कुमार दूबे, सौरभ सिंह, राम पाल, नीता सिंह, कविता, वन्दना सिंह, प्रतिभा सिंह, शमाँ , विद्यार्थी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।