मीडिया पास के लिए आवेदन करें
https://www.shirazehind.com/2017/02/blog-post_533.html
जौनपुर । विधानसभा सभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन तैयार है। प्रेस कवरेज (मतदान/मतगणना) हेतु जिला संवाददाता अपने क्षेत्रीय संवाददाताओं की सूची जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम का आवेदन पत्र जिसमें कोई संवाददाता का सगा सम्बन्धी चुनाव नही लड़ रहा है की सूचना के साथ दो फोटो सहित 25 फरवरी तक जिला सूचना कार्यालय में उपलब्ध कराये जिससे प्रेस कवरेज हेतु पास जारी कराया जा सके।