प्रवेश पत्र के साथ मिलेगा टाइम टेबुल

जौनपुर। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की परीक्षा समय सारिणी (टाइम टेबल) के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। माध्यमिक शिक्षा परिषद इस बार नया प्रयोग करने जा रहा है। प्रवेश पत्र में ही परीक्षा टाइम टेबल देने की योजना बनाई है। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र मार्च माह के प्रथम सप्ताह में वितरित किए जाएंगे। टाइम टेबल के लिए परीक्षार्थियों को इधर-उधर भटकना पड़ता था। विद्यार्थियों को सहूलियत देने के मद्देनजर यह कदम उठाया है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में तिथि व विषयवार समय सारिणी उपलब्ध होगी। पूर्व शैक्षिक सत्रों में माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षार्थियों को जो प्रवेश पत्र जारी करता था, इसमें यह टाइम टेबल नहीं हुआ करता था। बोर्ड के इस कदम से परीक्षार्थियों को फायदा होने की उम्मीद है। शिक्षक भी इस पहल का स्वागत कर रहे हैं।माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षार्थियों के हित में अच्छा निर्णय लिया है। इससे परीक्षार्थियों को सहूलियत होगी। प्रवेश पत्र में टाइम टेबल होने से वह हर समय परीक्षा को लेकर अपडेट रहेंगे।

Related

news 2666598700661721368

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item