आस्था का उमड़ा जनसैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने किया दर्शन-पूजन

जलालपुर (जौनपुर) देवाधिदेव त्रिपुरारी शंकर की नगरी त्रिलोचन महादेव मंदिर पर शिव भक्तो ने भोर से  ही लाइनो मे लगकर जलाभिषेक किया। हर हर महादेव ओम् नमः शिवाय के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। लाखों शिव भक्तों ने  गन्ना बेर धतूरा कनेर मदार ऋतु पुष्प तथा धूप दीप के साथ पूजन अर्चन किया। इस ऐतिहासिक मेले मे महिलाओ ने खाने पीने के सामानो सहित घरेलू सामानों तथा चूड़ियों  की जमकर खरीदारी करती देखी गयी। वहीं बच्चो ने गुब्बारो खिलौनो के साथ साथ  रेलगाड़ी तथा झूले का भी आनंद उठाया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर इस ऐतिहासिक मेले को सोलह प्वाइंटो मे विभक्त किया गया था और हर प्वाइंट पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी ।इसके अलावा चार शी शी कैमरे मंदिर परिसर की सारी गतिविधियो की निगरानी मे लगे हुए थे। इसके अतिरिक्त कई थानो की फोर्स के साथ साथ दश मजिस्ट्रेट तथा पर्याप्त मात्रा मे महिला कांस्टेबल की तैनाती की गयी थी । मेले मे उपजिलाधिकारी केराकत सहदेव मिश्रा क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांण्डेय सेक्टर मजिस्ट्रेट ममता मालवीय उमा कांत त्रिपाठी पुलिस इंस्पैक्टर नरेद्र कुमार सिंह अनिल कुमार सिंह अपने हमराहियो के साथ बराबर मेले का चक्रमण करते रहे। मेले की व्यवस्था मे मंदिर के महंत पुजारी गिरि व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा पंकज सिंह मुरलीधर गिरि चंदन वर्मा रविशंकर गिरि लगे हुए थे। मेले की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के चलते कोई अप्रिय घटना नही घटी और मेला सकुशल संपन्न हो गया ।
उधर मछलीशहर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के सभी शिवालयों में महाशिवरात्रि के दिन ब्रहम मुहूर्त से ही भक्तो का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ी।हर कोई हर हर महादेव का उदघोष करते हुए अपने हाथो में माला फूल गंगाजल दूध धतूरा गन्ने के गेडी भाग बेलपत्र एंव पूजन की अन्य सामाग्री हाथ में लेकर पक्ति में खड़े होकर अपने अपने बारी का इन्तजार करते देखे गए।इस दौरान क्षेत्र के दियावा महादेव मेहरवा महादेव चकघसिटनाथ शोभनाथ मंदिर गौरीशंकर धाम सहित अन्य स्थानों पर मेला भी लगा रहा।इस दौरान भक्त जहा आदिशक्ति महादेव को जलाभिषेक में लीन थे वही बच्चे मेले में आये खाद्य सामाग्री एंव खेल के समानो की खरीददारी में लीन देखे गए।

Related

news 2479135761643973534

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item