“जन-जन का नारा है पर्यावरण बचाना है” “

 जौनपुर।  राजा श्री कृष्ण दत्त महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवायोजना के विशेष शिवर के चौथे दिन शिविरार्थियों ने योगाभ्यास किया तत्पश्चात पर्यावरण जागरूकता रैली नगर के प्रमुख स्थानों अहियापुर, भण्डारी स्टेशन होते हुए सुतहट्टी कोतवाली होते हुए पुनः शिविर स्थल को पहुंची I शिविरार्थी अपने हाथों में स्लोगन लिखित तख्तियां विभिन्न नारों “जन-जन का नारा है पर्यावरण बचाना है” “पर्यावरण का रखे ध्यान, तभी बनेगा देश महान” “ बंजर धरती करें पुकार, पेड़ लगाकर करो श्रृंगार” आदि विभिन्न नारों के साथ लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया I इसके पश्चात शिविरार्थियों ने सफाई का कार्य भी किया I
    विशेष शिविर के द्वितीय सत्र में मीरपुर के ग्राम प्रधान श्री जयशंकर बिन्द मुख्य अतिथि के रूप में शिविरार्थियों के बीच उपस्थित रहे I उन्होंने शिविराथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे गाँव में आपके द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय रहे हैं, और उम्मीद करता हूँ कि आप हर वर्ष हमारे गाँव में इस तरह का जागरूकता शिविर ज़रूर लगायेंगे I प्रिय कुमारी ने सरस्वती वन्दना, रितु पाण्डेय, आफरीन ने स्वागत गीत तथा अन्य शिविरार्थियों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये I इस अवसर पर डॉ० ओम प्रकाश दुबे, डॉ० चन्द्रामबुज, ओम प्रकाश, स्वयं यादव, लालमणि, संतोष शुक्ला, राम दरस, राजेश सहित समस्त शिविरार्थी उपस्थित रहे I
    कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० संतोष कुमार पाण्डेय ने किया I कार्यक्रम अधिकारी डॉ० विजय प्रताप तिवारी ने धन्यवाद व आभार डॉ० रागिनी राय ने ज्ञापित किया I


Related

news 6585963561929524294

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item