जौनपुर के नए डी एम् बने डॉ बलकार सिंह भानुचन्द्र गोस्वामी का तबादला |
https://www.shirazehind.com/2017/02/blog-post_169.html
जौनपुर डी एम भानुचन्द गोस्वामी को निर्वाचन आयोग ने हटाया बलकार सिंह बने जौनपुर के फिर डी एम निर्वाचन आयोग के निर्देश पर श्री राजशेखर निदेशक मंडी को डीएम रामपुर बनाया गया. अभी वहॉ श्री अमित किशोर जिलाधिकारी थे. जौनपुर में वर्तमान जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी की जगह एडीशनल चीफ इलेक्शन ऑफिसर श्री बलकार सिंह को जिलाधिकारी बनाया गया है.