कार्यशाला में नई तकनीकी से परिचित हुए विद्यार्थी

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के विश्वेश्वरैया सभागार में गुरूवार को साॅफ्टप्रो इन्नोवेशन लखनऊ के प्रभारी ऐश्वर्य दीक्षित द्वारा एम्बेडेड सिस्टम एवं रोबोटिक्स विषयक कार्यशाला में विद्यार्थियों को माइक्रो कण्ट्रोलर की सहायता से नये प्रोजेक्ट बनाये जाने पर विशेष व्याख्यान दिया गया। उन्होंने कहा कि हार्डवेयर एवं साॅफ्टवेयर की उपर्युक्त इण्टरफेशिंग के माध्यम से नये एम्बेडेड इलेक्ट्राॅनिक्स उपकरण बनाये जा सकते हैं जो प्रोसेस आॅटोमेशन एवं उद्योग संबंधी मशीनों की दक्षता बढ़ा सकते हैं। 
कार्यशाला में श्री दीक्षित ने बताया कि साॅफ्टवेयर से कैसे उपकरणों को चलाया जाय। इस प्रकार एक नये कौशल का क्षेत्र विकसित कर, दूरसंचार सुरक्षा, गृह उपकरणों में स्वचालन, आई.ओ.टी. (इंटरनेट आॅफ थिंग्स) इत्यादि अनुप्रयोग स्थापित किये जा सकेंगे।
व्याख्यान के उपरांत विद्यार्थियों से लिखित फीडबैक प्राप्त किया गया। कार्यक्रम समन्वयक प्रो. बीबी तिवारी ने स्वागत करते हुए कहा कि यह विषय अत्याधुनिक है जिसके माध्यम से प्रभावी स्वचालन प्राप्त किया जा सकेगा। धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. सिद्धार्थ सिंह ने किया। कार्यशाला में इंजीनियरिंग विभाग के शिक्षक तुषार, वर्तिका, मनीषा, पूनम सोनकर, ज्योति सिंह, शैलेश, सुधीर, प्रवीण सिंह, अतुल, प्रभात तथा त्रिपाठी एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

Related

news 3069463655097578468

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item