पूर्वी जोन के विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी एवं शोधार्थी करेंगे प्रतिभाग

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली द्वारा 20-21 फरवरी को पूर्वी जोन के विश्वविद्यालयों का शोध सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में देश के पूर्वी जोन के  विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी एवं शोधार्थी प्रतिभाग करेंगे। पूर्वांचल विश्वविद्यालय को  पहली बार शोध सम्मेलन आयोजित करने की मेजबानी मिली है। 
       सम्मेलन की तैयारी के लिए कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आने वाले शोधार्थियों का समागम पहली बार हो रहा है। इसके लिए विश्वविद्यालय पूरी तरह से तैयार है।
सम्मेलन की समन्वयक डाॅ. वन्दना राय ने बताया कि देश के पूर्वी जोन के अंतर्गत आने वाले विश्वविद्यालयों के वैध नामांकित स्नातक, स्नातकोत्तर एवं शोध छात्र अपने नवोन्मेष शोध प्रस्ताव के साथ इस सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे। कृषि, विज्ञान, अभियांत्रिकी, स्वास्थ्य विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के विद्यार्थी अपने शोध प्रस्ताव को पोस्टर एवं पाॅवर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के जरिये प्रदर्शित करेंगे। इस सम्मेलन में 15 शोधार्थियों के शोध प्रस्ताव को चयनित कर राष्ट्रीय स्तर की सम्मेलन के लिए भेजा जायेगा।
बैठक में प्रो. बीबी तिवारी, उपकुलसचिव संजीव कुमार सिंह, टीबी सिंह, डाॅ. अविनाश पाथर्डीकर, डाॅ. आशुतोष सिंह, डाॅ. मनोज मिश्र, डाॅ. दिग्विजय सिंह राठौर, डाॅ. अवध बिहारी सिंह, डाॅ. रूश्दा आजमी, डाॅ. विनय वर्मा, अमित वत्स आदि उपस्थित रहे।

Related

news 4819849828506199913

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item