सीओ सिटी ने आदर्श नागरिक बनने का दिलाया शपथ

   जौनपुर । संघर्ष मोर्चा के युवा संगठन द्वारा टी0 डी0 कालेज गेट पर आदर्श नागरिक बनों एवं मतदाता जागरुकता का कार्यक्रम संम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर के क्षेत्राधिकारी अमित कुमार राय जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जौनपुर संघर्ष मोर्चा के प्रमुख सुभाष कुशवाहा जी ने किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महिला संगठन की अध्यक्षा श्रीमती वीना सिंह जी थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि में उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की साथ ही कई छात्र/छात्राओं को आदर्श नागरिक बनने का शपथ-पत्र भी प्रदान किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को आदर्श नागरिक बनकर लोकतंत्र की रक्षा करने का भी आह्वाहन किया। इस अवसर पर सैकड़ो छात्र/छात्राओं ने आदर्श नागरिक बनने एवं भयमुक्त मतदान करने का संकल्प लिया।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुभाष कुशवाहा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से जौनपुर संघर्ष मोर्चा के कार्यक्रमों एवं नीतियों पर प्रकाश डालते हुए लोगों को जुड़ने का आह्वाहन किया। उन्होंने यह भी कहा कि देश व समाज की जो हालात है उसे बदलने के लिए हम सभी का योगदान आवश्यक है। कार्यक्रम में उपस्थित टी0डी0 कालेज के पूर्व प्राचार्य डा0 अरुण कुमार सिंह ने जाति एवं धर्म से उपर उठकर अच्छे प्रत्याशियों को चुनाव में जीताने अपील की। कार्यक्रम के संयोजकद्वै युवा अध्यक्ष दक्षिणी शुभम् श्रीवास्तव एवं शीबू अंसारी ने कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापित किया।
    कार्यक्रम में मुख्य रुप से जौनपुर संघर्ष मोर्चा के महासचिव सतवंत सिंह एडवोकेट, विद्युत कर्मचारी संघ के ई0 विजय गुप्ता, तिलकधारी विधि विभाग के डा0 रतन मौर्या, उग्रसेन यादव, महेश सेठ, धीरज उपाध्याय, राजेन्द्र सिंह डाटा, संदीप मौर्या, अरुण यादव सभासद, विशाल सेठ, प्रीतम सोनी, प्रीतम सेठ, मदन लाल, नीरज यादव दिनेश मौर्या सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जौनपुर संघर्ष मोर्चा के नगर अध्यक्ष महेश सेठ ने किया।

Related

news 2313825508211708225

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item