अधिवक्ताओं ने हंगामा कर तहसीलदार का किया घेराव
https://www.shirazehind.com/2017/02/blog-post_259.html
मछलीशहर। स्थानीय तहसील परिसर में तहसील के अधिवक्ताओ ने साथी अधिवक्ता की
जमीन पर पुलिस की सह पर विपक्षी द्वारा जबरदस्ती रास्ता बनाने की जानकारी
होने पर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने गुरूवार को तहसील में जमकर हंगामा करते हुए
तहसीलदार अरविंद कुमार का घेराव किया तो काम रोकवाया गया।
बताते है कि कोतवाली क्षेत्र के राजापुर खास निवासी तहसील अधिवक्ता नंदलाल यादव का आरोप है कि विपक्षी धर्मराज , बृजराज ,अवधराज , रमाकांत आदि कोतवाली पुलिस की सह पर आवादी में जबरदस्ती रास्ते का निर्माण कर रहें हैं। जबकि उक्त जमीन पर आपस में सुलह भी हो चुकी है।कोतवाली में अधिवक्ता की सुनवाई न होने पर अधिवक्ता दिनेश चन्द्र सिन्हा , यज्ञ नरायण सिंह , राम आसरे द्विवेदी , सरजू प्रसाद विंद , बृजलाल , बृजेश , विकास यादव , अम्बिका बिंद सहित भारी संख्या में अधिवक्ता तहसीलदार से मिलने गये तो गार्ड ने रोकने का प्रयास किया तो अधिवक्ता भड़क गये। नारेबाजी करते हुए हंगामा करते हुए तहसीलदार का घेराव शुरू कर दिया।इस दौरान नायब तहसीलदार अजय मौर्य व वरिष्ठ अधिवकाओं के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ।मामले को गम्भीरता से लेते हुए तहसीदार ने कोतवाल नरेंद्र कुमार को फोन कर काम रोकने का निर्देश दिया।इसके बाद थसिलदात ने अधिवक्ताओं , राजस्व व पुलिस कर्मियो की टीम गठित कर मौके पर जाकर विवाद निस्तारित कराने का आश्वासन दिया।
बताते है कि कोतवाली क्षेत्र के राजापुर खास निवासी तहसील अधिवक्ता नंदलाल यादव का आरोप है कि विपक्षी धर्मराज , बृजराज ,अवधराज , रमाकांत आदि कोतवाली पुलिस की सह पर आवादी में जबरदस्ती रास्ते का निर्माण कर रहें हैं। जबकि उक्त जमीन पर आपस में सुलह भी हो चुकी है।कोतवाली में अधिवक्ता की सुनवाई न होने पर अधिवक्ता दिनेश चन्द्र सिन्हा , यज्ञ नरायण सिंह , राम आसरे द्विवेदी , सरजू प्रसाद विंद , बृजलाल , बृजेश , विकास यादव , अम्बिका बिंद सहित भारी संख्या में अधिवक्ता तहसीलदार से मिलने गये तो गार्ड ने रोकने का प्रयास किया तो अधिवक्ता भड़क गये। नारेबाजी करते हुए हंगामा करते हुए तहसीलदार का घेराव शुरू कर दिया।इस दौरान नायब तहसीलदार अजय मौर्य व वरिष्ठ अधिवकाओं के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ।मामले को गम्भीरता से लेते हुए तहसीदार ने कोतवाल नरेंद्र कुमार को फोन कर काम रोकने का निर्देश दिया।इसके बाद थसिलदात ने अधिवक्ताओं , राजस्व व पुलिस कर्मियो की टीम गठित कर मौके पर जाकर विवाद निस्तारित कराने का आश्वासन दिया।