तीन रेपिस्ट गिरफ्तार, भेजा गया जेल
https://www.shirazehind.com/2017/02/blog-post_737.html
जौनपुर। लाइनबाजार थाने की पुलिस तीन गैंग रेपिस्टो को गिरफ्तार किया। इन दरिन्दो पर आरोप है कि ये लोग ये लोग एक नर्तकी को बंधक बनाकर एक हफ्ते तक बलात्कार किया है। पुलिस ने तीनो को जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार लाईनबाजार थाना क्षेत्र के हुसेनाबाद सोनकर बस्ती के निवासी सुरेश सोनकर पुत्र रामजीत सोनकर मतापुर मोहल्ले के निवासी रूपेश कनौजिया पुत्र रामसूरत और रामपुर थाना क्षेत्र के यादव नगर निवासी हरिचंद्र चैहान पुत्र अशोक चैहान संयुक्त रूप से आरकेस्टा चलाते है। इन लोगो पर आरोप है कि अपने गैंग की एक नर्तकी को बंधक बनाकर रेप किया। पीड़िता की तहरीर पर लाईनबाजार थाने की पुलिस ने तीनो को रोडवेज के पास से गिरफ्तार करके धारा 376 डी 120 बी के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार लाईनबाजार थाना क्षेत्र के हुसेनाबाद सोनकर बस्ती के निवासी सुरेश सोनकर पुत्र रामजीत सोनकर मतापुर मोहल्ले के निवासी रूपेश कनौजिया पुत्र रामसूरत और रामपुर थाना क्षेत्र के यादव नगर निवासी हरिचंद्र चैहान पुत्र अशोक चैहान संयुक्त रूप से आरकेस्टा चलाते है। इन लोगो पर आरोप है कि अपने गैंग की एक नर्तकी को बंधक बनाकर रेप किया। पीड़िता की तहरीर पर लाईनबाजार थाने की पुलिस ने तीनो को रोडवेज के पास से गिरफ्तार करके धारा 376 डी 120 बी के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।