वार्षिक प्रतियोगिता का हुआ समापन
https://www.shirazehind.com/2017/02/blog-post_806.html
मछलीशहर। स्थानीय क्षेत्र के बख्शी पालीटेक्निक कालेज के प्रांगण में चल
रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया।इस दौरान
बालीबाल,क्रिकेट,रस्साकसी,कैरम,
बैटमेंटल,दौड़ सहित तमाम प्रतियोगिताओ
में विद्यार्थियो ने भाग लेकर अपने अंदर की प्रतिभा का पदर्शन किया।इस
दौरान बालीबाल में सिविल अब्बल तो क्रिकेट में मैकेनिक तो रस्साकसी में
इलेक्टिक्ल ने अपना दबदबा बनाने में जहा कामयाब रहा।वही दूसरी तरफ कैरम में
ज्योति तिवारी बैटमेंटल में दीक्षा चौरसिया एंव लम्बी कूद में सुभम यादव
प्रथम स्थान पाकर सभी को अचंभित कर दिया।खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के
बाद सभी विजई प्रतिभागियों को इनाम दिया गया।इस दौरान प्रबन्धक रईस
अहमद,प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने सभी प्रतिभागियों को बधाईया देते हुए
उज्ज्वल भविष्य की कामनाए दिए।इस दौरान विद्यालय के सभी अध्यापक एंव
विद्यार्थी मौजूद रहे।