पिकअप से 7 गोबंश के साथ एक गिफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/02/7.html
जौनपुर। मीरगंज थाने की पुलिस ने पिकअप से बध के लिए ले जाये जा रहे सात गोवंश के साथ एक व्यक्ति को गिरफतार किया है। थानाध्यक्ष मीरगंज को चेकिग के दौरान पिकअप आती दिखायी दी जिसे रुकने का इसारा किया गया तो वाहन चालक भागने लगा किन्तु पुलिस टीम द्वारा अपने को बचाते हुए घेराबन्दी कर पकड लिया गया । जिसमें से एक व्यक्ति को पकडा गया एवं तीन अभियुक्त भागने में सफल हो गये । गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद नौशाद पुत्र युनुस निवासी धन्दवारा खुर्द थाना शाहगंज के पास से एक तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ ।