चुनाव को लेकर प्रभारी अधिकारियों के साथ हुई मंत्रणा
https://www.shirazehind.com/2017/02/blog-post_813.html
जौनपुर।
विस चुनाव को लेकर जिलाधिकारी के कैम्प कार्यालय पर जिला निर्वाचन अधिकारी
भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में सभी प्रभारी अधिकारियों की बैठक
हुई। इस मौके पर प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने
बताया कि 26 फरवरी से मतदान कार्मिको का द्वितीय प्रशिक्षण दिया जायेगा।
साथ ही माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण 19 फरवरी को कराया जायेगा। इसी क्रम
में उन्होंने प्रभारी अधिकारी स्टेशनरी को निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग
के निर्देशानुसार सभी तैयारी 20 फरवरी तक पूर्ण कर लें। स्वीप प्रभारी
संजय पाण्डेय को मतदाता जागरुकता कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया।
प्रेक्षक प्रभारी जगदीश त्रिपाठी को वोटिंग कम्पाटमेंट का प्रभारी नियुक्त
किया। इसी क्रम में श्री गोस्वामी ने प्रेक्षक लाइजन आफिसर एवं कम्प्यूटर
आपरेटर को प्रशिक्षित कराने का निर्देश देते हुये प्रभारी अधिकारी वाहन को
मतदान से 72 घण्टे पूर्व जांच टीमों के लिये वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश
दिया। साथ ही सूचना विज्ञान अधिकारी उमाशंकर वर्मा को 7 व 8 मार्च को सभी
सूचनाएं आयोग को समय से भेजने का निर्देश दिया। 22 फरवरी को सभी प्रत्याशी
को प्रेक्षक की उपस्थिति में प्रशिक्षण की व्यवस्था कराने का निर्देश
अनुवीक्षण अधिकारी राकेश सिंह को देते हुये आदर्श आचार संहिता प्रभारी
आशुतोष अग्निहोत्री को इसका पालन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने
एआरटीओद्वय सौरभ कुमार एवं अनिल राय को जिले के सभी वाहन चालक/क्लीनर को
पोस्टल बैलेट के लिये फार्म 12 उपलब्ध कराकर सूची डीएसटीओ राम नारायण यादव
को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सेक्टर मजिस्टेªटों के वाहन उपलब्ध कराने
एवं टेण्ट प्रभारी डीसी गुप्ता को पोलिंग पार्टियों के विसवार रवानगी स्थल
पर व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा अधिशासी अभियंता विद्युत
को जिले के सभी बूथों पर विद्युत व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश देते हुये
कहा कि जिन बूथों पर विद्युतीकरण नहीं हुआ है, उसकी सूची तत्काल उपलब्ध
करायें। मतपत्र प्रभारी को सभी व्यवस्था समय से सुनिश्चित करने का निर्देश
देते हुये सीआरओ को वेब कास्टिंग स्थल पर वोडा एवं एयरटेल के नेटवर्क की
जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया। अन्त में वीडियोग्राफी प्रभारी अशोक
उपाध्याय को समय से व्यवस्था कराने का निर्देश देते हुये खानपान व्यवस्था
प्रभारी डा. राकेश तिवारी को व्यवस्था कराने व सहायक मतदान कार्मिक दयाराम
को सभी व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।