भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत दर्जनों कार्यकर्ताओ ने दिया त्यागपत्र
https://www.shirazehind.com/2017/02/blog-post_857.html
जौनपुर । जिले की मडियाहू विधान सभा सीट को अपना दल गठबन्धन में दिए जाने से क्षुब्ध होकर वहां के पूर्व जिलाध्यक्ष व् केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र के भतीजे ब्रह्मदेव मिश्र व 3 मण्डल अध्यक्षों समेत दर्जनों नेताओं ने आज पार्टी से त्याग पत्र दे दिया है । इस घटना क्रम से जिले की भाजपा में हड़कम्प मच गया है । पूर्व जिलाध्यक्ष श्री मिश्र ने बताया कि बिना स्थानीय नेताओं से राय लिए मडियाहू सीट को अपना दल के लिए देने से क्षुब्ध होकर हमने और 3 मण्डल अध्यक्ष और दर्जनों पदाधिकारियों ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है । उन्होंने बताया कि त्याग पत्र देने वालों में जिला मंत्री राम बिलाश पाल राम नगर के मण्डल अध्यक्ष प्यारे लाल बिंद रामपुर मण्डल अध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता व् मडियाहू के मण्डल अध्यक्ष बृजेश मिश्र समेत कई पूर्व अध्यक्ष व् पदाधिकारी हैं ।