सम्मान एवं संकल्प पत्र वितरण की तिथि तय

जौनपुर । मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत समस्त बूथों पर वरिष्ठ नागरिक मतदाता एक महिला एक पुरूष का आमंत्रण एवं सम्मान समारोह विधान सभा बदलापुर में 18 फरवरी  , मड़ियाहॅू 19 फरवरी, मल्हनी 21 फरवरी, केराकत 23 फरवरी, जफराबाद 25 फरवरी तथा शाहगंज 27 फरवरी  को किया जायेगा । इसी प्रकार   मतदाता जागरूकता हेतु संकल्प पत्र वितरण तथा रंगोली, पोस्टर, स्लोगन, मेंहदी, कलश सजाव, नेल आर्ट, सिलाई-कढ़ाई व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित कर मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक किया जायेगा। इसी प्रकार 16 फरवरी को वि0ख0 बदलापुर बी0आर0सी0 पर, 17 फरवरी को वि0ख0 मुंगराबादशाहपुर के बी0आर0सी0 पर, 18 फरवरी को वि0ख0 मुफ्तीगंज बी0आर0सी0 पर, 19 फरवरी को वि0ख0 सिरकोनी बी0आर0सी0 पर, 20 फरवरी को वि0ख0 रामपुर बी0आर0सी पर, 21 फरवरी को शाहगंज सर्वोदय इण्टर कालेज खुदौली पर, 22 फरवरी को वि0ख0 सुजानगंज बी0आर0सी0 पर, 23 फरवरी को वि0ख0 जलालपुर के उ0प्रा0वि0 कुकुड़ीपुर पर 24 फरवरी को वि0ख0 धर्मापुर के उ0प्रप0वि0 गजना पर, 25 फरवरी को वि0ख0 मड़ियाहूं उ0प्रा0वि0 मेंहदीगंज पर, 26 फरवरी को वि0ख0 केराकत के प0इं0 कालेज केराकत पर 27 फरवरी को वि0ख0 सिकरारा के शारदा इं0 कालेज पर तथा 28 फरवरी को वि0ख0 बक्शा के बी0आर0सी0 पर  उक्त कार्यक्रम सम्पन्न  होगा।

Related

news 8801991414259465070

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item