छज्जा गिरने से तीन तीन मजदूर घायल
https://www.shirazehind.com/2017/02/blog-post_240.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली के नरहन चकरारेत गंव में एक निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिर जाने से तीन मजदूरी गंभीर रूप से घायल हो गये। बताते हैं कि उक्त गांव की किरन यादव का मकान बन रहा है और बुधवार को उसमें काम चल रहा था। तभी अचानक छज्जा धराशाई हो गया और मलवे में दब जाने से तीन मजदूर 17 वर्शीय कमलेश मौर्य, 18 वर्शीय गोलू मौर्य व 26 वर्शीय सोहन यादव सभी निवासी नरहन घायल हो गये। तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।