ट्रेन की चपेट आने से वृद्ध की मौत
https://www.shirazehind.com/2017/02/blog-post_573.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के खड़हर डगरा गांव के समीप मानव रहित रेलवे क्रासिग पर औड़िहार से जौनपुर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी। बताते है कि 60 वर्षीय राजकुमार यादव निवासी मुर्तजाबाद बुधवार को सवेरे मानव रहित क्रासिंग पार कर रहे थे तभी ट्रेन आ गयी और उसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद ग्रामीणों ने भीड़ लग गयी और परिजनों को सूचना दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।