भट्ठे में गिरकर तीन मजदूरों की संदिग्ध मौत
https://www.shirazehind.com/2017/02/blog-post_620.html
जौनपुर। जिले के केराकत कोतवाली अन्तर्गत दिल्ला का पूरा गांव स्थित एक ईट भट्ठे की कोयला डालने वाली मोहड़ी में गिर जाने से संदिग्ध हालात में तीन मजदूरों की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन करना शुरू कर दिया। बताते हैं कि उक्त गांव के मारूति ईट भट्ठे पर मंगलवार को रात में भट्ठे पर मजदूरी कर रहे 40 वर्षीय बन्धन पुत्र जखन निवासी ग्राम आगर सिकवर, झारखण्ड, 50 वर्षीय सुकरा मुण्डा ग्राम लरगा थाना शेशा रांची, 25 वर्षीय वीरेन्द्र मुण्डा पुत्र फुन्सू मुण्डा निवासी कोरामबे लोहदगा शेश् रांची मंगलवार को रात में कोयला डालने मोहड़ी पर गये और ईट खिचकने के तीनों दहकती आग में गिरकर मौत का शिकार बन गये। परजिनों के अनुसार घटना के समय तीनों ने शराब पिया था। रात में उन्हे खाना खाने के लिए परिजन जब खोजने लगे तो उनका पता नहीं लगा। काफी देर यह पता चल पाया कि तीनों मोहड़ी में गिरे हैं। अन्य मजदूरों की मदद से तीनों बुरी तरह झुलसे हालात में निकालकर अलग अलग कमरों में रखा गया। इसके घण्टों बाद अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर बुधवार को 10 बजे दिन में पुलिस पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस घटना के बाद भट्ठा मालिक फरार बताया गया है। इस घटना के 12 घण्टे बाद पुलिस का पहुंचना और पूरे मामले को लेकर तरह तरह की चर्चायें हो रही है।