गीत गजल व हस्ताक्षर कर वोटरों को किया गया जागरुक
https://www.shirazehind.com/2017/02/blog-post_201.html
जौनपुर। शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी महाविद्यालयों
में आज मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
इसके साथ महा विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने अनेक प्रतियोगिताओं एवं नृत्य व
नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया। मुख्य कार्यक्रम अब्दुल अजीज
अन्सारी महाविद्यालय बजडीहा शाहगंज में हुआ। हाफिस नबीउल्लहा ने कुरान की
तेलावत की तथा मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र, अध्यक्षता
प्रभारी अधिकारी स्वीप संजय पाण्डेय, स्वीप को-आडिनेटर सै0मो0 मुस्तफा व
प्रबन्धक कैकशा खॉन ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस
अवसर पर पोस्टर, स्लोगन, मेहंन्दी, नेल आर्ट, कलश, रंगोली आदि प्रतियोगिता
में छात्र, छात्राओं ने प्रतिभाग कर वोटरों को जागरुक किया। नृत्य, कौवाली,
व नाटक व गीत-गजल के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरुक किया गया। आकर्षक का
केन्द्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गयी कौवाली रही। जिसके माध्यम से
वोटरों को प्रेरित करना रहा। कालेज के सेकेटरी मिर्जा अजफर बेग ने आये हुए
अतिथियों का स्वागत किया। स्वीप प्रभारी संजय पाण्डेय ने सभी को मतदान करने
के लिए जागरुक किया। जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र ने कहा कि 8
मार्च को आप लोग मतदान अवश्य करे तथा दूसरों को भी वोट देने के लिए प्रेरित
करे। सै. मो. मुस्तफा ने मतदाता जागरुकता अभियान के बारे में विस्तार से
बताया। नायब तहसीलदार चन्द्रशेखर यादव, प्रधानाचार्य डॉ अनिल उपाध्याय ने
भी वोटरों को जागरुक किया। संचालन मो0 अतहर खॉ ने किया। आभार डॉ एन0पी0
उपाध्याय ने व्यक्त किया। इसके साथ ही फरिदुल हक मेमोरियल महाविद्यालय
सबरहत, श्रीगांधी स्मारक महाविद्यालय समोधपुर, गन्ना कृषक महाविद्यालय
शाहगंज, डॉ सत्यप्रकाश सिंह महाविद्यालय जमुनियॉ, इन्द्रपति महाविद्यालय
गैरवाह, राजगौरव महाविद्यालय खुटहन, राजाराम महाविद्यालय रामनगर सुईथा में
भी कार्यक्रम हुआ। गीत मो. शैफ, अब्बुहुजैफा, मो. फैज, गजल जया, वंदना,
अबुहमजा, नृत्य प्रमोद कुमार, लोकगीत मो. शैफ खॉन, एकांकी नाटक निधि व पवन
शिवम व राहुल और उनके साथियों द्वारा, कैव्वाली नगीना व उनके साथियों
द्वारा मतदाता के बोल में प्रस्तुत कर वोटरों को जागरुक किया। इस अवसर पर
प्राचार्य सलीम खॉन, शहनशाह आलम, प्राधानाचार्य मिर्जा बेग इ0कालेज, मौलाना
अब्बदुल कुद्दुस, प्रधानाचार्य मादसा दारये उलूम इस्लामिया, बृजेश यादव,
नैशाद खॉ, विमलेश त्रिपाठी, शाकिर वास्ती, श्रीकान्त सिंह, विमल तिवारी,
नागेन्द्र सिंह, मो. दानिस, संजय सिंह, रामबचन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।