वोट डालने के लिए सभी मतदाताओ को डीएम ने दिया निमंत्रण

मछलीशहर। स्थानीय नगर में स्थित विहारी महिला महाविद्यालय के प्रांगण में मछलीशहर विधान सभा के तमाम वरिष्ठ मतदाताओ को आगामी 8 मार्च को बूथ पर पहुच कर मतदान करने के लिए तहसील प्रशासन द्वारा जिलाधिकारी की तरफ से निमन्त्रण पत्र देते हुए अपने परिवार एंव अगल बगल के मतदाताओ के साथ जा कर मतदान करने की अपील किया गया।इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने तमाम वरिष्ठ मतदाताओ को माला पहनाकर उनका सम्मान करते हुए जिलाधिकारी का निमन्त्रण पत्र दिया।
               बताते है कि नगर के बिहारी महिला महाविद्यालय के प्रांगण मे आयोजित सम्मान समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इस मौके पर वरिष्ठ मतदाताओं के सम्मान फौजदार इन्टर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुति किया। उसके बाद ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारी संदेश पढ़कर सुनाने के बाद कार्यक्रम में आये सभी मतदाताओ को आगामी विधान सभा के चुनाव में मतदान करने की शपथ दिलाया। इसके बाद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा गीत, नाटक एंव एकांकी के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में आये वरिष्ठ मतदाताओ मे फौजदार यादव, पारसनाथ शुक्ल, डाॅ मसूद अहमद, दिनेशचन्द्र सिन्हा, राजाराम, सफीर अहमद, डाॅ हस्सान, मदनलाल,  प्रेमचंद विश्वकर्मा, रामजी पाण्डेय, भगवान प्रसाद, फुलरा देवी, नूरजहाँ, धर्मां देवी, शाहिदा, महाबल, कौशल प्रसाद, जिलोधर, द्वारिका प्रसाद,  युसूफ, शमीम फात्मा, रामदुलारी, सुखराजी, फुलवासी, जहरन, रामदुलारी सहित एक सौ वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार के अलांवा तहसीदार अरविन्द कुमार, अधिशासी अधिकारी मछलीशहर धीरज कुमार सिंह,अधिशासी अधिकारी मुगराबादशाहपुर धर्मराज,नायब तहसीलदार अजय मौर्य एंव सन्तोष शुक्ला, डा0 सन्तोष तिवारी, मुस्ताक अहमद, राजेश दूबे, रमाशंकर शुक्ला, प्रमोद श्रीवास्तव आदि ने बिचार व्यक्त करते हुए मतदाताओं को जागरूक किया। संचालन लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष लाल चन्द्र श्रीवास्तव ने किया।

Related

news 4807493416927481400

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item