जौनपुर के व्यापारियों ने प्रतापगढ़ के एसपी को दिया अल्टीमेटम
https://www.shirazehind.com/2017/02/blog-post_600.html
जौनपुर। मंगलवार को मुंगराबादशाहपुर के व्यापारी को पट्टी प्रतापगढ़ में गोली मारकर नकदी लूट
लिया गया जिसकी व्यापार मण्डल कल्याण समिति उत्तर प्रदेश निन्दा करती है
एवं प्रतापगढ़ के जिला व पुलिस प्रशासन को तीन दिन का समय दिया जाता है कि
घटना का पर्दाफाश करें, अन्यथा व्यापार मण्डल कल्याण समिति आन्दोलन के लिए
बाध्य होगी। इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
दिनांक 16/02/2017 को व्यापार मण्डल कार्यालय मोहल्ला आलम खां, कोतवाली
चौराहा पर सायंकाल 7 बजे आहूत की गयी है जिस पर उपरोक्त घटना पर
विचार-विमर्श करके कार्यवाही की जायेगी। उत्तर प्रदेश में आये दिन
व्यापारियों की हत्या एवं लूट की घटना हो रही है लेकिन अपराधियों को
गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है और न ही व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान की जा
रही है। इस विषय पर व्यापारी समाज में रोष व्याप्त है।