एटीएम कार्ड बदलकर 24 हजार उड़ाया
https://www.shirazehind.com/2017/03/24.html
जौनपुर। जालसाजों ने ए.टी.एम कार्ड बदलकर एक युवक के खाते से लगभग 24 हजार रूपये उड़ा दिए । मोबाईल के मेसेज से उक्त को जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए। खेतासराय थाना क्षेत्र के तारगहना ग्राम निवासी विकास का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में खाता है जिसका डेविड कार्ड लेकर वह गुरुवार को स्टेट बैंक के ए.टी.एम से रुपया निकालने गया तो नहीं निकल पाया बगल में खड़े प्रयासरत दो युवक पहले इसका कोड जान गए फिर किसी तरह कार्ड बदल लिए और वहाँ से गायब हो गए देर सांय युवक ने मोबाईल देखा तो चैबिस हजार रूपये निकाले गए थे मामले की लिखित सूचना पुलिस व बैंक में दिया।