31 मार्च तक सभी लाभार्थियों का बनाया जाय आधार कार्ड

जौनपुर।  प्रभारी जिलाधिकारी शीतला प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आधार कार्ड को शतप्रतिशत बनवाने के सम्बन्ध में बैठक किया। जिसमें सभी बैंकों के प्रतिनिधि एवं खण्ड विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी दयाराम, उपायुक्त मनरेगा संजय पाण्डेय, उपायुक्त स्वतः रोजगार कमलेश कुमार सोनी, पीडी जगदीश त्रिपाठी आदि ने अपने विभागीय योजनाओं में बैंकों से सहयोग की अपेक्षा किया तथा बैंकवार सूची भी उपलब्ध करायी। एलडीएम एम पी राय ने बताया कि आधार कार्ड के लिए फार्म, आधार कार्ड की फोटोकापी, लाभार्थी का हस्ताक्षर एवं मोबाइल नम्बर तथा सेक्रेटरी द्वारा हस्ताक्षर प्रमाणित करने के बाद खण्ड विकास अधिकारी द्वारा शाखा प्रबन्धक को पत्र प्रेषित किया जायेगा तथा सम्बन्धित बैंक के मुख्यालय के अधिकारी को भी सूचना प्रेषित की जायेगी। भारत सरकार वित्त मंत्रालय द्वारा 31 मार्च 2017 तक सभी लाभार्थियों को आधार कार्ड को बनवाना है। एलडीएम ने बताया कि किसी भी लाभार्थी को बैंक बुलाना आवश्यक नही है। खाते से लेन-देन पर मोबाइल द्वारा मैसेज से सूचना दिया जायेगा। उपायुक्त मनरेगा ने बताया कि 158930 कार्यरत जाब कार्डधारक है उन्होंने बताया कि 65595 को आधार कार्ड में से अपने यहां 27998 को लिंकप कर लिया गया है। प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभागों द्वारा दिये गये लक्ष्य की पूर्ति एक सप्ताह में अवश्य करें। इसकी प्रतिदिन समीक्षा की जायेगी साथ ही प्रत्येक माह बैंक और विकास अधिकारियों के साथ बैठक भी किया जायेगा। उन्होंने विकास की अन्य योजनाओं की भी समीक्षा किया। नावार्ड प्रबन्धक आशीष तिवारी ने समूह को अनुदान देने के बारे में विस्तार से अवगत कराया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास कृष्णानन्द तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश कुमार सोनकर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने अपनी योजनाओं के बारे में बैंकों को अवगत कराया। इस अवसर पर आईएएस शिवशरप्पा, खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे। 

Related

news 3641241750451066544

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item