जेसीआई शाहगंज सिटी का 37वां शपथ ग्रहण समेत होली मिलन समारोह सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2017/03/37.html
जौनपुर।
जेसीआई शाहगंज सिटी का 37वां शपथ ग्रहण समारोह सम्पान्न हुआ जहां वर्ष
2017 के अध्यक्ष जेसी दिवाकर मिश्रा सहित उनकी कार्यकारिणी ने पद व
गोपनीयता की शपथ ली। उक्त कार्यक्रम के दौरान सतरंगी होली मिलन समारोह का
आयोजन भी किया गया। समारोह में वर्ष 2016 के अध्यक्ष जेसी रवीन्द्र दूबे ने
नये अध्यक्ष जेसी दिवाकर मिश्रा को शपथ दिलायी जिसके पश्चात नवनिर्वाचित
अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी को शपथ दिलायी। साथ ही सचिव 2016 जेसी आशीष
जायसवाल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तो अध्यक्ष 2016 जेसी रवीन्द्र
दूबे ने उल्लेखनीय सहयोग देने वाले जेसी साथियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष जेसी हनुमान प्रसाद गुप्त ने
संस्था के आस्थाओं की गरिमा बनाये रखने और वर्तमान वर्ष को ऐतिहासिक बनाने
के लिये प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि जेसी आशा गुप्ता ने नये अध्यक्ष
सहित पूरी टीम को शुभकामना दी। कार्यक्रम का संचालन जेसी रविकांत जायसवाल व
जेसी सौरभ सेठ ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जेसी डा. राजकुमार
मिश्रा, लालचन्द्र यादव, उमाशंकर गुप्ता, कैलाश नाथ जायसवाल, संजीव
जायसवाल, रूपेश जायसवाल, मनोज पाण्डेय, संजय गुप्ता, रमेश गुप्ता, सुनील
अग्रहरि, दीपक, कृष्णा, संदीप, अभिषेक अग्रहरि, सचिन वर्मा, विकास साहू,
निर्भय, अविनाश, दीपक सिंह, डा. सुधाकर मिश्र, खुशबू जायसवाल, अमृता,
प्रीति दुबे, डा. रूचि मिश्रा, ललिता मिश्रा, अनामिका मिश्रा उपस्थित रहे।