परिजन को बंधक बनाकर बदमाशों ने नगदी व जेवर लूटा
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_578.html
जौनपुर।
हौंसलाबुलंद बदमाशों ने बीती रात एक ही परिवार के 4 सदस्यों को बंधक बनाकर
55 हजार रूपये नगदी सहित लाखों रूपये का आभूषण लूट लिया। यह मामला बदलापुर
थाना क्षेत्र के बबुरा गांव की है जहां विद्युत विभाग के सेवानिवृत्त
कर्मचारी रमेश शुक्ला के घर पर बदमाशों ने धावा बोल दिया। परिवार के सभी
सदस्यों को बंधक बनाकर घर में रखे नगदी, आभूषण आदि लूट लिये। मामले की
जानकारी आज सुबह बदलापुर थाना पुलिस को दी गयी तो वह खानापूर्ति में जुट
गयी है। लोगों की मानें तो बदलापुर थाने पर जब से कोतवाल जयदीप वर्मा आये
हैं, क्राइम का ग्राफ आये दिन बढ़ रहा है जिससे लोगों में भय बना है।